12 वीं के विद्यार्थी, पायें प्रवेश के अवसर

आदरणीय शिक्षक/शिक्षार्थी/अभिभावक।
 
12 वीं के विद्यार्थियों के लिए यह महीना (मार्च) अति महत्वपूर्ण है। बोर्ड परीक्षाओं की दृष्टि से ही नहीं अपितु उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश और आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया लगभग इसी माह सम्पन्न होनी है। ऐसे में हम सबका दायित्व बनता है कि आवेदन और प्रवेश अवसरों के प्रति एक-दूसरे को सजग करें तथा जो विद्यार्थी अपने भविष्य निर्माण के लिए अगला कदम बढ़ाना चाहे उसे सहायता और मार्गदर्शन अवश्य मिले। इस नाते आज यहां कुछ ऐसी जानकारी साझा करने की कोशिश की जारी है, जिससे विद्यार्थी इस माह जारी आवेदन प्रक्रिया को बोर्ड परीक्षा के मध्य उचित समय निकाल कर पूर्ण कर सकें। 
इन दिनों जारी आवेदन- 
1. CUET :-  देश के प्रतिष्ठित विश्यविद्यालय यथा DU, BHU, JMI, IGNTU, CENTRAL UNIVERSITIES आदि में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को अंतिम तिथि 26 मार्च तक आवेदन करना होगा। इसके पश्चात इन विश्वविद्यालयों में प्रवेश के अवसर प्राप्त करना सम्भव नहीं हो सकेगा। 
 
2.  NFAT :- राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय महत्व का संस्थान है जो 12 वीं के विद्यार्थियों को स्नातक एवं अधिस्नातक के अवसर उपलब्ध करवाता है। इसमें विज्ञान वर्ग के साथ साथ कुछ कोर्सेज कला संकाय के लिए भी है। आवेदन 19 फरवरी से प्रारम्भ हो चुके है तथा अंतिम तिथि 10 मई 2024 है। प्रवेश NATIONAL FORENSIC ADMISSION TEST (NFAT)- 2024 के आधार पर होगा। 
 
3. PTET, 2 वर्षीय बीएड व चार वर्षीय बीए-बीएड/ बीएससी-बीएड :- 12वीं कर रहे अधिसंख्य विद्यार्थी इस कोर्स का चयन करते है। इसके आवेदन 6 मार्च से प्रारम्भ हो कर अंतिम तिथि 31 मार्च तक ऑनलाइन स्वीकार किये जायेंगे। 
 
4. AIIMS नर्सिंग :- बीएससी नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कोर्सेज के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है। इस हेतु विद्यार्थी 4 अप्रेल तक अपना पंजीकरण कर आवेदन कर सकते है।